COBREAKINGNEWS.IN

Latest Press Releases Published & Trending On Search Engines

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका चुनाव 2026 प्रभाग 2 (क) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर सदैव जनसेवा और समाजसेवा कार्य करते रहती हैं।

श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर सदैव जनसेवा और समाजसेवा कार्य करते रहती हैं। जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को क्षेत्रवासियों ने खुले दिल से सराहा।

महिला को बीच वे काफी लोक प्रिय है और स्थानीय महिला उनके यहाँ अपनी समस्या का समाधान करने की हमेशा नूतन भरत सिंह ठाकुर पर भरोसा करती है

बीते वर्षों में लोकसहभाग से अनेक उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र को एक नई दिशा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उनके निरंतर प्रयासों ने उन्हें जनता के बीच एक भरोसेमंद और कर्मठ जननेत्री के रूप में स्थापित किया है।

जनता का समर्थन शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के साथ

चारों उम्मीदवारों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करना है। सड़क, पानी, सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर वे प्राथमिकता के आधार पर काम करने का दावा कर रहे हैं।

पार्टी नेताओं के अनुसार यह चुनाव व्यक्ति, परिश्रम और जनविश्वास का चुनाव है। चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही वार्ड क्रमांक 2 में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

प्रभाग क्रमांक 2 के उम्मीदवार इस प्रकार हैं —

प्रभाग 2 (अ) : श्री राजेंद्र एकनाथ डाखवे

प्रभाग 2 (ब) : श्रीमती पूजा हेमराज शर्मा

प्रभाग 2 (क) : श्रीमती नूतन भरतसिंह ठाकूर

प्रभाग 2 (ड) : श्री हुकुम अग्रवाल

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका के वर्ष 2026 के चुनाव के अंतर्गत गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है। स्थानीय विकास, जनसेवा और जिम्मेदार नेतृत्व की दृष्टि से यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बार मतदाता पार्टी से अधिक उम्मीदवारों के कार्य, ईमानदारी और जनता से उनके सीधे जुड़ाव को प्राथमिकता देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसी पृष्ठभूमि में प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क और ड) से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। पार्टी ने ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का अधिकृत चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका चुनाव 2026 प्रभाग 2 (क) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर सदैव जनसेवा और समाजसेवा कार्य करते रहती हैं।