COBREAKINGNEWS.IN

Latest Press Releases Published & Trending On Search Engines

यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे l

दिल्ली, ललित शांडिल्य : पूरे सावन में लाखों तीर्थ यात्री, गंगाजल को अपने कंधे पर उठाकर भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा करते हैं l सरकार और प्रशासन ने भी इन कावड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं l

पर आज हम आपको, उस समाज सेवक के बारे में बता रहे हैं – जिनकी सेवा देखकर अच्छे-अच्छे विधयाक या मंत्री भी शरमा जाते है l

दीपक सारस्वत, फिल्मी जगत से होने के बावजूद भी कई सालों से समाज में अपनी सेवा करते हुए जगमगा रहे हैं l सारस्वत, पीड़ित और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पूरी तरह समर्पित है l

इस सावन 2025 में, दीपक सारस्वत ने कुछ ऐसा कर दिखाया, कि लोग सोशल मीडिया पर उनके तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं l

दीपक ने ‘कावड़ आपातकालीन सेवा कैम्प’ हरिद्वार के कावड़ मार्ग पर लगाया है, जहाँ रोज़ हज़ारों कावड़ यात्री गुजर रहे हैं l

इस कैम्प क़े अंदर, कावड़ यात्रियों की खाने-पीने की दूध की एवं जूस की सुविधा का ध्यान रखा गया है l साथ ही, थके-हारे कावड़ यात्रियों के लिए विश्राम करने की सुविधा दी गई है l उल्टी, दस्त, दर्द एवं कई प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी भी उपलब्ध कराई हैं l

दीपक सारस्वत खुद, वहां सुबह से शाम तक खड़े हुए लोगों के पैरों में पट्टी बांध रहे हैं, बिना रुके लोगों की यह सेवा करते देख, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे l

यूं तो दीपक सारस्वत, एक जाने वाले चेहरे हैं, सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं l इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख ( @imdeepaksaraswat)और फेसबुक पर करीब एक मिलियन लोग उन्हें अनुसरण करते हैं l

गौरतलब है, कि सावन के माह में लाखों शिव भक्त अपने ईष्ट महादेव को खुश करने के लिए कंधे पर कावड़ उठाकर चलते हैं, दीपक सारस्वत कावड़ तो नहीं लाते,  लेकिन भक्तों की सेवा करना अपना धर्म समझते हैं l

 

यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे l